Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों ने मांगा संविदा दर्जा, रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

भास्कर संवाददाता | मुरैना संविदा शिक्षक बनाए जाने की मांग को लेकर जिलेभर के अतिथि शिक्षकों ने गुरुवार को रैली निकालकर कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने एलान किया कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 24 जून से भोपाल में बेमियादी धरना आंदोलन शुरू किया जाएगा।
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि कम वेतन व नौकरी की अनिश्चितता के बीच सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद कर रही है। स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों को सोचना चाहिए कि जितनी जरूरत उनके परिवार को है,उतनी ही अतिथि शिक्षकों की। सरकार हमें सेवा में नियमित करने पर विचार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जो अतिथि शिक्षक तीन वर्ष की सेवावधि पूर्ण कर चुके हैं उन्हें संविदा शिक्षक का दर्जा मिले। इसके अलावा जो अतिथि शिक्षक एक व दो वर्ष की सेवावधि पूर्ण कर चुके हैं उन्हें भी तीन वर्ष बाद संविदा शिक्षक की पात्रता प्रदान की जाए।

विभागीय परीक्षा में मिले 12 वर्ष की छूट : संघ ने विभागीय परीक्षा में अतिथि शिक्षकों को 12 वर्ष की छूट प्रदान की मांग की है। आंदोलन में अर्जुन सिकरवार, चंद्रशेखर शर्मा, राकेश शर्मा, सुदामा शर्मा, रामप्रकाश जादौन आदि साथ थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook