Important Posts

Advertisement

जो शिक्षक पढ़ाएगा नहीं, उसे जबरदस्त प्रताड़ित करेंगे

स्कूल नहीं जाने वालों और न पढ़ाने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे शिक्षकों को जबरदस्त प्रताड़ित किया जाएगा ताकि सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत आए। कोई बच्चा फेल न हो।
शनिवार को जेडी ओएल मंडलोई ने जिले के सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक में यह सख्त संदेश दिया। उन्होंने इस शिक्षण सत्र के परीक्षा परिणामों की समीक्षा की। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यों से एक-एक कर मंच पर बुलाकर बात की। 10वीं में सबसे कम परीक्षा परिणाम वाले उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य बीएस खराड़े से कहा तुम्हें पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। क्यों न पद से हटा दिया जाए? समीक्षा बैठक में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यों का सम्मान भी किया गया। सुबह 12 बजे से शुरू हुई समीक्षा शाम 6.30 बजे चली। जेडी ने आने वाले दिनों में सख्त कदम उठाए जाएंगे। नोटिस दिए जाएंगे। न पढ़ाने वालों का स्थानांतरण होगा। पद से भी हटाया जा सकता है। 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाले सभी प्राचार्यों से जवाब मांगा जाएगा। स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों की जानकारी ऑनलाइन डालकर कार्रवाई के आदेश होंगे। स्कूलों के फोटो भी डाले जाएंगे। कोई बचेगा नहीं। 

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook