Important Posts

Advertisement

ऐसा स्कूल : 6 शिक्षक, 5 विद्यार्थी, दो पास-दो फेल

सैयद जाफर हुसैन. कानड़ इस बार प्रदेश के हाईस्कूल परिणाम में भले ही गांव के बच्चों ने बाजी मारी हो, लेकिन क्षेत्र में एक ऐसा हाईस्कूल भी है जहां 6 शिक्षक होने के बावजूद 5 बच्चों में से दो पास हुए, दो फेल और एक को पूरक आई।
जी हां, हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत सुतड़ा के हाईस्कूल की। यहां के हाईस्कूल में 5 विद्यार्थी पढ़ते हैं। इनमें से दो पास हुए, दो फेल और एक को पूरक आई। इन पांच विद्यार्थियों को पढ़ाने के जिम्मेदारी तीन स्थायी और तीन अतिथि शिक्षकों पर थी। ऐसे में किसी को भी इस तरह के परिणाम की आशा कतई नहीं थी।
अतिथियों के भरोसे ज्यादातर स्कूल
शिक्षा विभाग के दावों की पोल सुतड़ा हाईस्कूल के परिणाम को देखकर खुल जाती है। स्थायी शिक्षकों को पढ़ाई के अलावा विभाग में डाक लेना-देना, सर्वे सहित आए दिन मुख्यालय पर मीटिंग के लिए बुलाया जाता है। ऐसे में अंचल के अधिकांश स्कूल अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं।
पांच पर होते हैं लाखों रुपए खर्च
शासन इन पांच विद्यार्थियों पर लाखों रुपए खर्च कर रहा है। फिर भी परिणाम आशानुरूप नहीं आए। ऐसे यह रुपए की बर्बादी ही कही जा सकती है। इसके अलावा जिम्मेदार लापरवाह शिक्षकों पर भी कार्रवाई नहीं करते। निरीक्षण के दौरान कभी कोई अनुपस्थित मिलता है तो उसे शोकाज देकर इतिश्री कर लेते हैं।
पढ़ाई के लिए हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। पांच में से दो विद्यार्थी पास हो गए तो परिणाम 40 प्रतिशत हो गया। एक छात्रा को पूरक आई अगर वह पास हो जाती है तो परिणाम 60 प्रतिशत हो जाएगा।
- सीताराम बडाल, प्रभारी प्राचार्य हाईस्कूल सुतड़ा।
बिगड़े रिजल्ट को लेकर जो भी जिम्मेदार है। शोकाज देंगे।

- आनंदङ्क्षसह वास्कले, डीईओ।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook