Important Posts

Advertisement

बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, आई ठंडक

विदिशा। लंबे समय से गर्मी की मार झेल रहे शहर के लोगों के बुधवार की दोपहर जोरदार बौछारें लेकर आईं। दोपहर करीब तीन बजे से शुरू हुई बारिश का दौर देर शाम तक चलता रहा। कभी बारिश तो कभी तेज हवाएं मौसम में ठंडक घोलती रहीं। तेज हवाओं के कारण पेड़ों के पत्ते सड़कों पर बिखर गए।
वहीं सोसाइटियों में रखे गेहूं के भीगने की खबर भी है। वहीं शाम के समय नटेरन में भी बारिश हुई, जिससे क्षेत्र में ठंडक आ गई।
दोपहर तक जोरदार गर्मी के बाद जैसे ही मौसम बदला तो लोगों को राहत मिली। आधे घंटे से अधिक तक हुई बारिश के कारण मौसम में मिट्टी की सौंधी खुशबू फैल गई। बारिश होते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और देर तक बारिश का आनंद उठाते रहे। वहीं शाम के समय बाइक सवार शहर की सड़कों पर निकले और मौसम का लुत्फ उठाया। बारिश के साथ चली तेज हवाओं के कारण पेड़ की डालें टूटकर यहां-वहां बिखरी हुई नजर आ रही थीं। इस बारिश से तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को बादल छाए रह सकते हैं।
मंडी में किसानों की बढ़ी आफत
मौसम का मिजाज बदलते ही मंडी में ट्रैक्टर-ट्रालियों से अनाज लेकर आए किसानों की परेशानी भी बढ़ गई। मंडी में अधिकांश किसान अपने साथ तिरपाल लेकर नहीं आए थे। मौसम बदलते ही किसानों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने आनन-फानन में तिरपाल के इंतजाम किए। तिरपाल को लेकर किसान इधर-उधर भागते हुए नजर आए। वहीं ग्राम कोठीचार में सोसायटी में रखा समर्थन मूल्य का चार हजार क्विंटल गेहूं भीग गया। हालांकि समिति प्रबंधन गिरधारी लाल कुशवाह का कहना है कि काफी कम पानी होने के कारण गेहूं की क्वालिटी में कोई अंतर नहीं आएगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook