Important Posts

Advertisement

अध्यापकों को पढ़ाना चाह रही सरकार, डीईओ छोड़ते ही नहीं

जबलपुर। स्कूल शिक्षा विभाग अध्यापकों को कॉलेजों में पढ़ाना चाह रहा। लेकिन डीईओ अध्यापकों को छोड़ना ही नहीं चाहते। यही कारण है कि अध्यापकों को कॉलेजों में दाखिला दिलाकर स्नातक व स्नातकोत्तर कराने के लिए विभाग द्वारा पिछले साल शुरू की गई वन स्टेप योजना जिले में फेल हो गई।
कॉलेजों में दाखिला लेकर पढ़ाई करने के लिए 70 से ज्यादा अध्यापक और सहायक अध्यापकों ने डीईओ कार्यालय में आवेदन दिए, लेकिन उनके आवेदन रद्दी की टोकरी में डाल दिए। नतीजा ये हुआ कि जिले से एक भी अध्यापक योजना में शामिल नहीं हो सका। शिक्षा विभाग ने इस साल फिर सभी डीईओ को निर्देश जारी कर स्नातक व स्नातकोत्तर करने वाले अध्यापकों की सूची 30 मई तक तलब की है। लिहाजा अध्यापकों में इस बार आगे की पढ़ाई करने की उम्मीद फिर से जाग उठी है। इसके लिए अध्यापकों के रजिस्ट्रेशन 20 से होंगे।
योजना के ये हैं फायदे
- जिन अध्यापकों ने स्नातक, स्नातकोत्तर नहीं किया है वे योजना के तहत कॉलेजों में दाखिला कर बीए, बीएससी, एमए, एमएससी कर सकेंगे।
- अंग्रेजी, गणित और विज्ञान में स्नातक, स्नातकोत्तर होने पर वे स्कूली बच्चों को बेतहर तरीके से पढ़ा सकेंगे।
- विषय के शिक्षकों की कमी पूरी होगी और बच्चों की पढ़ाई में सुधार आएगा।
-----------
क्या है योजना
-अध्यापकों की योग्यता बढ़ाने के मकसद से पिछले साल ही वन स्टेप योजना की शुरुआत की गई थी।
- शिक्षा विभाग अपने खर्च पर योजना में शामिल पात्र अध्यापकों को सरकारी व अनुदान प्राप्त अशासकीय कॉलेजों में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान जैसे पाठ्यक्रम में दाखिला दिलाएगा।
- योजना में शामिल अध्यापकों को वेतन भत्ते मिलते रहेंगे।
--------
20 से शुरू होंगे रजिस्ट्रेश्न
- स्कूल शिक्षा विभाग योजना स्नातक करने वाले अध्यापकों के रजिस्ट्रेशन 20 से मई से 13 जून तक करेगा।
- 1 से 16 जून तक स्नातकोत्तर करने वाले अध्यापक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
- राज्य शिक्षा केन्द्र ने कॉलेजों में पढ़ाई करने का मन बना रहे अध्यापकों की सूची 30 मई तक डीईओ को भेजने के निर्देश दिए हैं।
-------------
विभागीय आदेशों का पालन किया जाएगा। जो अध्यापक योजना में भागे लेने के लिए आवेदन करेंगे उन पर विचार किया जाएगा।
-सतीश अग्रवाल, डीईओ
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook