Important Posts

Advertisement

153 शिक्षकों का दो दिन का वेतन कटा, स्कूल से मिले थे गायब

जिला पंचायत सीईओ द्वारा शिक्षकों के ऊपर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
ग्वालियर। सर लू लग गई थी। इसकी वजह से मैं जल्दी घर चला गया था। वैसे तो मैं नियमित रूप से स्कूल समय तक रुकता हूं। सर, मैं बहुत बीमार थी। मेरे बच्चे की तबियत अचानक खराब हो गई थी।
कुछ ऐसे ही अंदाज में शिक्षकों ने गुरुवार को सीईओ जिला पंचायत नीरज सिंह के सामने कारण बताओ नोटिस को लेकर अपना स्पष्टीकरण दिया।
हालांकि शिक्षकों के ये अलग-अलग बहाने सीईओ के सामने नहीं चल पाए और 153 शिक्षकों का दो दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिया गया। सीईओ ने शिक्षकों की बातें सुनने के बाद कड़े निर्देश दिए कि स्कूल से गैरहाजिर रहने वाले शिक्षक अपनी आदत में बदलाव कर लें। निरीक्षण में कोई भी शिक्षक स्कूल समय के दौरान अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनुपस्थित रहने पर शिक्षकों के खिलाफ की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस दौरान जिला शिक्षा केंद्र के सहायक परियोजना समन्वयक एसबी ओझा, बीआरसी मुरार ग्रामीण आरपी सविता, बीआरसी भितरवार अनवर खान, बीआरसी घाटीगांव केशव यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 27 व 28 अप्रैल को औचक निरीक्षण के दौरान स्कूलों से शिक्षक गायब मिले थे। निरीक्षण के बाद मुरार ब्लॉक, डबरा, घाटीगांव और भितरवार ब्लॉक में 220 शिक्षकों को कारण कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। इनमें से 165 शिक्षकों पर कार्रवाई हुई।
इन पर नहीं हुई कार्रवाई
55 शिक्षकों के स्पष्टीकरण सही माने गए। ये शिक्षक ग्राम संसद, आधार कार्ड, पंजीयन कार्य में व्यस्त थे। कुछ के स्वास्थ्य खराब थे अथवा आकस्मिक अवकाश पर थे।
एक का 15 दिन और 10 का दस दिन का वेतन कटा
इस कार्रवाई में एक शिक्षक का 15 दिन का, 10 शिक्षकों का 10 दिन का और एक शिक्षक का 5 दिन का वेतन भी काटा गया है। साथ ही मुरार ग्रामीण बीआरसी को प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल, जारगा के बंद होने पर जांच करने के आदेश दिए गए हैं। इसका प्रतिवेदन तैयार करने के लिए भी कहा गया है।
इतने शिक्षकों का कटा दो दिन का वेतन
भितरवार - 97
मुरार ग्रामीण - 08
घाटीगांव - 21
डबरा - 27
वर्जन
स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नए सत्र में भी निरीक्षण समय-समय पर किए जाएंगे, ताकि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति नियमित रूप से रहे।
- नीरज सिंह, सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook