Important Posts

Advertisement

मुख्यमंत्री जी को सौंपा ज्ञापन छठवें वेतनमान के गणना पत्रक की मांग : आस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा ज्ञापन 
छठवें वेतनमान के गणना पत्रक की मांग 
आजाद अध्यापक संघ मंडला ने जिला अध्यक्ष संतोष सोनी के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी एवं समस्त विकास खंडों से आए अध्यापकों की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री के रामनगर पहुंचने पर हैलीपेड मैं
मुख्यमंत्री से भेंट कर अध्यापकों ने मुख्यमंत्री जिन्दाबाद के नारे लगाये एवं पुष्पहार व पुष्पगुच्छों से स्वागत कर जिला अध्यक्ष संतोष सोनी द्वारा जिले के समस्त अध्यापकों की और से छठवें वेतनमान का आभार व्यक्त कर शीघ्र ही गणना पत्रक हेतु एवं अन्य मांगो को लेकर  ज्ञापन सौंपा |महिला अध्यापकों ने भी मुख्यमंत्री महोदय से भेंट कर समस्या से अवगत कराया |
ज्ञात हो कि दिसंबर 2015 को मुख्यमंत्री महोदय ने अध्यापकों को शिक्षक संवर्ग के समान छठवें वेतनमान की घोषणा की थी इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं नगरीय प्रशासन के द्वारा छठवें वेतनमान के आदेश जारी किये गये किन्तु आज दिनांक तक वित्त मंत्रालय द्वारा गणना पत्रक जारी नहीं किया गया है |आजाद अध्यापक संघ मंडला ने ज्ञापन पत्र में मांग की है कि अध्यापकों को 01 जनवरी 2016 से शिक्षक संवर्ग के समान विसंगति रहित गणना पत्रक शीघ्र जारी किया जावे, गुरूजियों को नियुक्ति दिनांक से वरियता प्रदान की जावे, अध्यापक संवर्ग को प्रत्येक माह नियमित वेतनमान शून्य आवंटन में प्रदान किया जावे, अध्यापक संवर्ग की शिक्षक संवर्ग के समान स्थानान्तरण नीति लागू की जावे, अध्यापक संवर्ग को अनुकंपा नियुक्ति में डी. एड. एवं बी. एड. की अनिवार्यता समाप्त की जावे एवं अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया | मुख्यमंत्री महोदय ने अध्यापकों से कहा कि शीघ्र ही गणना पत्रक जारी किया जावेगा एवं अन्य मांगो का भी निराकरण किया जावेगा |इस दौरान मंडला, बिछिया, नैनपुर, मवई, निवास, मोहगांव, नारायणगंज एवं घुघरी विकास खंड के सैकड़ों अध्यापक शामिल रहे |
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook