Important Posts

Advertisement

फर्स्ट राउंड में चेक हुई डेढ़ लाख कापियां, दूसरा राउंड कल से

जबलपुर। 30 अप्रैल तक हर हाल में बोर्ड परीक्षाओं की कापियां चेक करने के माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिले टारगेट को पूरा करने शिक्षा विभाग ने कापियां चेक करने 485 शिक्षकों (मूल्यांकनकर्ता) की एक और लिस्ट जारी कर दी है। 20 मार्च से 4 अपै्रल तक चलने वाले फर्स्ट राउंड में 2 अपै्रल तक मूल्यांकन केन्द्र बनाएं गए एमएलबी स्कूल में 1 लाख 17 हजार कापियां जांची जा चुकी हैं। जबकि 4 मार्च तक डेढ़ लाख से ज्यादा कापियां जांचने का दावा किया जा रहा है।

835 शिक्षक की लगी ड्यूटी
- एमएलबी स्कूल में दो जिलों की 3.50 लाख कापियां जांचने के लिए आई है।
- कापियां जांचने नियुक्त 425 शिक्षक रोजाना 12हजार कापियां जांच रहे हैं।
- 485 शिक्षकों को आर्डर जारी हो चुके हैं लिहाजा मूल्यांकन कार्य में और तेजी का दावा किया जा रहा है।
-------
4 से जंचेगी फिजिक्स, कैमेस्ट्री, साइंस की कापियां
- दूसरा चरण 4 से 9 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान फिजिक्स, कैमेस्ट्री, सोशल साइंस, राजनीतिक व अर्थशास्त्र विषय की कापियां जांची जाएंगी।
- 30 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य समाप्त कर मई के पहले चरण में रिजल्ट देने की बात कही जा रही है।
----------
30 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं की कापियां जांचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मई के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।
इब्राहिम नंद, संभागीय अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook