Important Posts

Advertisement

इंजीनियरिंग की परीक्षा में 80 फीसदी शिक्षक ही हो गए फेल

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) द्वारा आयोजित टीचर एलेजेविलटी टेस्ट (टीएटी) की परीक्षा में 80 फीसदी शिक्षक फेल हो गए हैं। आरजीपीवी ने यह परीक्षा इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी, एमसीए सहित अन्य कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित की गई थी। विवि ने 6 मार्च को ऑनलाइन टीएटी आयोजित किया था, जिसका परिणाम बुधवार को जारी हुआ।

इस एग्जाम के लिए प्रदेशभर से 2232 परीक्षा आवेदन आए थे। इनमें से 1342 परीक्षा में शामिल हुए थे। जारी हुए परीक्षा परिणामों में सिर्फ 274 उम्मीदवार पास हुए हैं। इससे प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल इस परीक्षा में अधिकतर वे ही उम्मीदवार शामिल हुए थे, जो इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ा रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में किस स्तर के शिक्षक छात्रों को पढ़ा रहे हैं।
नियम लागू हो जाए तो नहीं मिलेंगे शिक्षक
आरजीपीवी ने इस टेस्ट के आधार पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने की बात कही है। अगर आरजीपीवी इस नियम को लागू कर देता है, तो प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों को पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं मिलेंगे। प्रदेश में इंजीनियरिंग सहित अन्य शिक्षण संस्थानों को 3 हजार से अधिक शिक्षकों की जरूरत है। परीक्षा के हिसाब से प्रदेश में अभी सिर्फ 274 शिक्षक ही ऐसे मिले हैं, जो पढ़ाने की योग्यता रखते हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook