Important Posts

Advertisement

वेतन वृद्धि : 7 वर्षों से केबिनेट में लटकी फाइल

सिवनी. वेतन वृद्धि फाइल जो विगत 7 वर्षों से केबिनेट में लंबित पड़ी है उसकी स्वीकृति नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। मप्र शिक्षक संघ तहसील केवलारी के अध्यक्ष बालकृष्ण त्रिपाठी ने उक्त मांग समेत पांच अन्य मांगें मध्यप्रदेश शासन से शीघ्र स्वीकृत किए जाने की मांग की है।

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ भोपाल के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह को सौंपे ज्ञापन में बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षकों की अन्य मांगें हो जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। अन्य मांगों सहायक शिक्षकों की उच्चश्रेणी शिक्षक पर पदोन्नति एवं माध्यमिक विभाग में अध्यापकों की उपस्थिति पर सीनियर्टी के अनुसार सहायक शिक्षकों को प्रभारी बनाने, अध्यापक संवर्ग में पुरुष स्थानांतरण नीति लागू करने, 18 वर्ष से अधिक सेवा देने वाले वरिष्ठ अध्यापकों को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति देने और सहायक अध्यापकों को दिए जाने वाले वेतनमान में पुन: विचार कर 2400 के स्थान पर 2800 कराने की मांग की है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook