Important Posts

Advertisement

जंच गईं कापियां, 20 तक आ सकता है रिजल्ट

जबलपुर। बोर्ड परीक्षाओं की कापियां जांचने का काम प्रदेश भर में लगभग पूरा हो गया है। जबलपुर जिले में 10वीं- 12वीं की भेजी गई 4 लाख 36 हजार कापियां गुरुवार तक जांच दी गईं। मूल्यांकन कार्य लगभग समाप्त होने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट घोषित करने की तैयारी भी तेज कर दी गई है।
रिजल्ट कब तक जारी होगा फिलहाल अधिकृत तौर पर कोई नहीं बता रहा। लेकिन मंडल के संभागीय कार्यालय की माने तो 15 से 20 मई के बीच रिजल्ट जारी हो सकता है। क्योंकि पिछले साल 10 मई को रिजल्ट घोषित कर दिए गए थे।

इसलिए हो रही रिजल्ट में देरी

- प्रदेश भर में मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं जहां कृषि और अंग्रेजी विषय के शिक्षक न होने से मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हो सका।

- ऐसे जिलों की कापियां मूल्यांकन केन्द्रों ने मंडल को वापस भिजवा दी। अब मंडल द्वारा उन कापियों को दूसरे जिलों में भेजकर जंचवाया जा रहा है।

- जबलपुर जिले में मंडला जिले से करीब 10 हजार कापियां भेजी गई हैं। जिसे शुक्रवार तक जांचने का दावा किया जा रहा है।

----------

प्रदेश स्तर पर मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा होने की सूचना है। संभाग में मंडला को छोड़कर सभी जिलों में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है। मंडला की कापियां जबलपुर जंचने के लिए भेजी गई है। रिजल्ट 15 से 20 मई तक जारी होने की संभावना है।

इब्राहिम नंद, संभागीय अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल

--------------

- See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/jabalpur-jabalpurnews-729376#sthash.m06k1IgB.dpuf
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook