Important Posts

Advertisement

ये भी खूब! स्कूलों मेें छुट्टी तो 16 से हो गई, आदेश नहीं आने से परेशान हुए बच्चे

भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूलों में समर वेकेशन को लेकर गफलत की स्थिति अब लगभग खत्म हो गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने से जुड़े सभी स्कूलों में 16 अप्रैल से 15 जून तक का 61 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये आदेश अब जाकर अमल में लाया जा रहा है, क्योंकि छुट्टियां भले ही 16 अप्रैल से शुरू हो गई हों, पर आदेश 20 अप्रैल को निकाला गया। यानी पांच दिन तक बच्चे इस चिलचिलाती धूप में झुलसकर स्कूल जाते रहे।
जानकारी के मुताबिक आदेश पर स्कूल शिक्षा विभगा के उप सचिव प्रमोद सिंह के हस्ताक्षर हैं। वहीं शासकीय स्कूल के शिक्षकों को भी 45 दिन का अवकाश 01 मई से 14 जून 2016 तक प्रदान किया है। हालांकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य समाप्त होने के पश्चात ही यह अवकाश मिलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने अवकाश के लिए जो पत्र जारी किया है उसमें भी गफलत नजर आ रही है। अब दशहरे के लिए 10 से 12 अक्टूबर तक 03 दिन, दीपावली के लिए 28 अक्टूबर से 01 नवंबर 2016 तक 05 दिन, लेकिन शीतकालीन अवकाश के लिए 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक मात्र 04 दिन का अवकाश दिया गया है।

अभी 30 तक खुलेंगे निजी स्कूल
सरकारी स्कूलों में भले ही ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित कर दिया गया हो, लेकिन सीबीएसई और अन्य बोर्ड से जुड़े निजी स्कूल 30 अप्रैल विद्यालय संचालित करने की तैयारी में है। सीबीएसई माइनॉरिटी सहोदय ग्रुप के सचिव सोजेन जोसेफ ने बताया कि सहोदय संगठन से जुड़े सभी स्कूल 30 अप्रैल तक संचालित किए जाएंगे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook