Important Posts

Advertisement

फर्जी अंकसूची बनाने में माहिर रहमान को दिल्ली पुुलिस ले गई थी पकड़कर

ग्वालियर। संविदा शिक्षक नियुक्तियों में पकड़ में आईं फर्जी अंकसूचियों के मामले में एसटीएफ की टीम अंचल में पड़ताल कर रही है। एसटीएफ फर्जी अंकसूची बनाने के धंधे में वर्षों से लिप्त रम्मू कुशवाह को पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है।
एसटीएफ के टारगेट पर अब रम्मू का साथी रहमान है। रहमान को पिछले माह ही दिल्ली पुलिस अवाड़पुुरा से पकड़कर ले गई थी। रहमान के संबंध में खबरहै कि वह तिहाड़ जेल में है।
संविदा शिक्षकों की नियुक्तियों में पकड़ में आईं फर्जी अंकसूचियों की जांच भोपाल एसटीएफ कर रही है। भोपाल एसटीएफ की टीम पिछले 2 दिन से अंचल में डेरा डाले हुए है। यह टीम भिंड-मुरैना में कुछ संदेहियों की तलाश कर रही है।
रम्मू व रहमान का बड़ा नेटवर्क- स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी की फर्जी अंकसूची बनाने में रम्मू व रहमान कुशवाह का बड़ा नेटवर्क है। दोनों ही कई बार पकड़े जा चुुके हैं। इंद्रनगर में रहने वाले रहमान को भी संदेह के आधार पर एसटीएफ तलाश कर रही है। एसटीएफ को जानकारी मिली है कि संदेही तिहाड़ जेल में है। एसटीएफ तस्दीक कर रही है कि रहमान की जमानत हुई है कि नहीं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook