Important Posts

Advertisement

बीएड की 700 सीटों के लिए 980 आवेदन ही

बीएड कोर्स के लिए इस बार 980 आवेदकों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया। बीते 2 सालों में 1400 से 1600 आवेदन आते थे। संख्या कम रहने की वजह नए नियम जैसे बीएड कोर्स अवधि 2 साल, 3 वर्षीय बीएड-एमएड कोर्स शुरू होना बताया जा रहा है। जिससे रुझान कम हुआ है। मंदसौर जिले में 7 प्राइवेट कॉलेजों में बीए कोर्स संचालन होता है, जहां हर साल 100-100 सीटों
पर एडमिशन दिए जाते हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल को होना है, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन की अवधि खत्म हो चुकी है। दस्तावेज वेरिफिकेशन 18 मार्च तक होगा। इसके बाद परीक्षा देने की पात्रता मिल पाएगी। 

मंदसौर जिले के बीएड कॉलेजों में दलौदा स्थित भगवान महावीर शिक्षा महाविद्यालय, मंदसौर के सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, जैन शिक्षा महाविद्यालय , मंदसौर इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, भानपुरा के आरएमएस काॅलेज, आरबीएमएस कॉलेज के अलावा भैंसोदामंडी में रॉयल कॉलेज ऑफ एजुकेशन का संचालन हाेता है। संविदा शिक्षक भर्ती पदों के लिए बीएड, एमएड से पात्रता राह आसान होने के चलते बीते वर्षों में करीब डेढ़ हजार आवेदन आते थे, इस बार कम रहे। 2016-17 में बीएड प्रवेश परीक्षा की पात्रता के लिए रजिस्ट्रेशन अवधि पूरे 2 सप्ताह तक चली थी, जो मंगलवार को खत्म हो चुकी। वेरिफिकेशन 18 मार्च को खत्म होगा। आवेदकों को 24 अप्रैल को बीएड परीक्षा में सम्मिलित होना है। 

मई-जून तक चलेगी प्रक्रिया, जुलाई से एडमिशन 
पीजी के बॉटनी विभाग में 18 मार्च शाम 5 बजे से बीएड दस्तावेज का वेरिफिकेशन बंद हो जाएगा। प्रवेश परीक्षा के महीनेभर बाद शासनस्तर से चयनितों की मेरिट सूची जारी होगी। जून तक कॉलेज अलॉटमेंट प्रक्रिया के तहत आवेदन होेंगे। काउंसलिंग के साथ जुलाई में एडमिशन का रास्ता साफ हो जाएगा। 

दो साल में सबसे कम रजिस्ट्रेशन हुए 
बीएड प्रवेश परीक्षा 2016-17 के रजिस्ट्रेशन की अवधि खत्म हो गई। 2014-15 और 2015-16 की तुलना में 30 फीसदी रजिस्ट्रेशन कम रहे हैं। बीते साल बीएड 1 साल में हो रहा था, इस बार से 2 साल कर दिए हैं। बीएड-एमएड संयुक्त रूप से 3 साल का कोर्स भी संचालित हो रहा। खासकर ये दो कारण सामने आए हैं। डॉ. आरडी गुप्ता, वेरिफिकेशन प्रभारी बीएड प्रवेश परीक्षा
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook