सीधी, पलपल इंडिया ब्यूरो. जिले के अंतिम छोर में बसे अमिलई गांव में संचालित हायर सेकण्ड्री स्कूल के प्राचार्य के मनमानी का शिकार शिक्षक हो रहे है. जिसको लेकर जनपद से लेकर जिला प्रशासन तक विद्यालय के पीडि़त शिक्षक शिकायत कर चुके है लेकिन उनके पीड़ा का निराकरण होता नही दिख रहा है. बीते दो साल से शिकायतों व जांच प्रक्रियाओं का दौर स्कूल का चल रहा है. न तो शिकायतकर्ता शिक्षकों की शिकायतों को दूर किया जा रहा है न ही आरोपी प्राचार्य पर ही कार्रवाई की जा रही है.