Important Posts

Advertisement

मार्च तक होंगी संविदा शिक्षकों की भर्ती परीक्षा-बार-बार होने बाली घोषणाओं से अविश्वास का भय…..!

गंज बासौदा (शैलेन्द्र सक्सेना)। मप्र में संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा पिछले लगभग दो तीन साल से टाली जा रही है इस दौरान अनेक युवा तो ओवर एज भी हो गए हैं या होने बाले हैं । प्रदेश के लाखों शिक्षित युवा ,युवतियों की आँखों में संविदा शिक्षक वर्ग १,२,३. के पदों पर नियुक्ति पाने का सपना अभी तक अधूरा है
कइयों बार ऐसी सुचना आई किव्यापम द्वारा अब होगी परीक्षा तब होगी परीक्षा … लेकिन अभी तक लाखों युवाओं को निराशा ही हाथ लगी , इस बीच व्यापम के अनेकों घोटाले उजागर हुए और अनेकों धरे गए इसके बाद भी उम्मीदों की आस नहीं टूटी युवाओं की , उन्हें लगता है कि परीक्षा अवश्य होगी परन्तु इस पूरे तारीख पर तारीख बढ़ने बाले जैसे संविदा शिक्षक की नौकरी पाने की चाहत रखने बालों के लिए अब फिर शिक्षा राज्य मंत्री के हवाले से खबर आई है किमार्च से पूर्व संविदा शिक्षकों कि परीक्षाएं आयोजित करवा ली जाएँगी।
यह खबर हालाँकि काफी देर से आई है लेकिन यदि परीक्षा तिथि घोषित होती है तो ये एक अच्छे खबर कही जा सकती है। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी कि माने तो मार्च से पहले भर्ती परीक्षा होकर अगले स्तर से वाकायदा युवाओं को नियुक्ति भी दे दी जाएगी किन्तु इस बीच ओवर एज हो चुके अभ्यार्थियों के लिए जो उम्र के ४५ वर्ष पिछले वर्ष ही पूरे कर चुके हैं , उनकी आँखों के सपनों में अब आंसू ही आंसू हैं ,क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,यदि ये परीक्षाएं होती हैं तो इस स्थिति में भर्ती की आयू सीमा में ओवर एज हो चुके नौजवानों को छूट देंगे इस प्रश्न का उत्तर तो मुख्यमंत्री ही दे पाएंगे …?
युवाओं को उम्मीद है कि आयू सीमा में कम से कम 48 वर्ष तक की छूट दी जाएगी हालांकि व्यापमं ने अभी तक तारीख घोषित नहीं की है बहीं दूसरी और इतने बड़े पैमाने लगभग ३९,००० भर्तियों के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कराने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं वैसे ही व्यापम में हुई भारी गड़वड़ियों के कारण सरकार भी पल पल फूंक फूंक कर कदम रख रही है क्योंकि अब कोई भी छोटी सी गलती पूरी सरकार पर बहुत भारी सावित सकती है तथा सरकार के गले का सिर दर्द बन सकती है परन्तु इतना अवश्य है यदि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं के हित में आयू सीमा में दो तीन साल की छूट दे देते हैं तो यह उनके प्रति समर्थन को ही बढ़ाएगा एवं युवाओं की नाराजी प्रसन्नता में परिवर्तित होने में देर नहीं लगेगी इसका लाभ उन्हें अर्थात बीजेपी सरकार को ही मिलेगा ऐसा अनेक विश्लेषकों का मानना है। 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook