Important Posts

Advertisement

व्यापमं भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित

भोपाल [महामीडियामप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने अगले साल जनवरी से जुलाई तक होने वाली 14 भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तारीख जारी कर दी है। इनमें सब इंजीनियरलेबर इंस्पेक्टरअसिस्टेंट ऑडिटर सहित अन्य भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं में भर्ती परीक्षाएं और प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं।

व्यापमं ने अभी उन भर्ती परीक्षाओं की तारीख जारी की हैजिन्हें कराने की सहमति संबंधित विभागों से व्यापमं के पास आ गई है। संबंधित विभागों के पद और भर्ती नियम आने के बाद व्यापमं परीक्षा आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। व्यापमं ने अगले साल की प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तारीखों में प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटीको अपै्रल और प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटीको 5जून को कराना निर्धारित किया है।
स्कूलों में खाली शिक्षकों के पदों को भरने के लिए होने वाली संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा को व्यापमं ने परीक्षा कैलेंडर में शामिल नहीं किया है। इसकी वजह शिक्षा विभाग द्वारा संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा कराए जाने को लेकर कोई निर्देश प्राप्त नहीं होना बताया जा रहा है। शासन को वर्ग-1, 2 और के खाली 39 हजार पदों के लिए व्यापमं से परीक्षा कराना है। इसको लेकर पहले संभावित तारीख व्यापमं ने जारी की थीलेकिन अब इसे हटा दिया है।
साल 2015 के लिए व्यापमं ने जिन परीक्षाओं की तारीख पहले घोषित की थीउनमें से दो परीक्षाएं व्यापमं नहीं करा पाया। इनमे आरटीओ सब इंस्पेक्टर और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा शामिल है। व्यापमं अधिकारियों के मुताबिक संबंधित विभागों द्वारा परीक्षा कराने की स्वीकृति नहीं मिलने से परीक्षा स्थगित कर दी गई। व्यापमं अब तक 16 भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं करा चुका है। इनमें दो परीक्षाएं ऑनलाइन कराई हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook