Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को दी बच्चों को और मेहनत कर पढ़ाने की हिदायत

बड़वानी।  कमिश्नर संजय दुबे ने बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान आकस्मिक रूप से दवाना के कन्या मावि का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा 8 की बालिकाओं से विज्ञान एवं गणित के विभिन्न प्रश्न किए। विद्यार्थियों द्वारा कई प्रश्नों का उत्तर सही एवं कई प्रश्नों के उत्तर आंशिक रूप से सही देने पर उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को और मेहनत करने की हिदायत दी। साथ ही विद्यार्थियों को विज्ञान एवं गणित किस प्रकार पढ़ा जो इसका सरल ढंग भी बताया।
आईआईटी दिल्ली से एमटेक किए कमिश्नर ने बालिकाओं को बताया कि गणित एवं विज्ञान विषय को रटा नहीं जा सकता उसे सिर्फ समझकर ही आगे बढ़ा जा सकता है। अगर विद्यार्थी विज्ञान एवं गणित को अभी से समझने की आदत डाल लें तो उनका दावा है कि इस विद्यालय की प्रत्येक बालिका आईआईटी से एमटेक कर सकती है। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से 4444 में 11 का भाग देने पर कितना बचेगा, 8 की घात शून्य होने पर कितना उत्तर आएगा आदि की भी जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही छात्रावासों में दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। इसमें बालिकाओं ने छात्रावास में स्वच्छता की एक ही यूनिट होने से हो रही असुविधा की जानकारी देने पर कमिश्नर छात्रावास पहुंचे और निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। शिक्षकों को दी हिदायत कमिश्नर श्री दुबे ने सुराणा के मावि का निरीक्षण कर कक्षा 8 के विद्यार्थियों से, दवाना के स्कूल में पूछे गए प्रश्न पूछकर उनका उत्तर चाहा। एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं मिलने पर उन्होंने संस्था के तीनों शिक्षकों को सख्त हिदायत दी कि वे विद्यार्थियों को और बेहतर तरीके से पढ़ाएं अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। स्मार्ट विलेज बन रहे सुराणा का किया निरीक्षण संभाग कमिश्नर संजय दुबे ने दोपहर में ग्राम सुराणा पहुंचकर इस ग्राम को स्मार्ट बनाने के कार्यों एवं प्रयासों का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं ग्रामवासियों से समुचित जानकारी प्राप्त की। ग्राम की मिडिल स्कूल को स्मार्ट बनाने हेतु किए जा रहे मैदान का समतलीकरण, विद्यार्थियों को बैठाकर भोजन करवाने हेतु बनवाए गए भोजन कक्ष, हाथ धोने की व्यवस्था को देखा तथा सराहा। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की जांचकर उसे भी स्मार्ट ग्राम के अनुरूप बनाने की हिदायत शिक्षकों व जिम्मेदार अधिकारियों को दी। निरीक्षण के दौरान ग्राम में शौचालय निर्माण की स्थिति भी देखी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook