Important Posts

Advertisement

मध्यप्रदेश में होंगी शिक्षकों की बंपर भर्तियां

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 39 हजार शिक्षकों की भर्ती कराई जाएगी।
जोशी ने प्रश्नोत्तर काल के दौरान कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल के पूरक प्रश्नों के उत्तर में बताया कि इन शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया इस साल दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि जहां तक स्कूलों में रिक्त पड़े प्राचायों के पद का सवाल है तो उन्हें भी पदोन्नति के जरिए शीघ्र ही भर लिया जाएगा जबकि हायर सेकंडरी स्कूलों में रिक्त प्राचार्यो के पदों के लिए लोक सेवा आयोग से कहा गया है।

उन्होने इन आरोपों को गलत बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा मिशन की राशि बेकार जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थायी कामों के लिए आवंटित राशि का लगभग शत-प्रतिशत उपयोग किया गया है। प्रश्नकर्ता कमलेश्वर पटेल का कहना था कि रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए ताकि स्कूलों में बच्चों की पढाई प्रभावित नहीं हो। उन्होंने शिक्षा विभाग के विभिन्न विभागों में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गये कर्मचारियों की सेवाये वापस लिये जाने की मांग भी की। (भाषा)

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Facebook