Important Posts

Advertisement

दो सूत्रीय मांगों को लेकर 5 हजार टीचर्स का जमावड़ा

भोपाल दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के हजारों अध्यापक आज राजधानी पहुंच रहे हैं। सुबह से ही इनके पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। दोपहर तक लगभग 5 हजार शिक्षक पहुंच चुके हैं। यह दोपहर बाद शाहजहांनी पार्क रैली निकालेंगे। आंदोलनकारियों ने 25 हजार शिक्षकों के इकट्ठे होने का दावा किया है। करीब डेढ़ साल से ठंडा पड़ा अध्यापकों का आंदोलन एक बार फिर शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि किसानों ने एक बार पूरे शहर को जाम कर दिया था। इसलिए इस डेरा डालो, घेरा डालो आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है और खासी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सूत्रों के अनुसार यह आंदोलन जल्द ही समाप्त करवाया जाएगा। यह हैं शिक्षकों की प्रमुख मांगें प्रदेश में करीब तीन लाख अध्यापक हैं। अध्यापक स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी न होते हुए स्थानीय नगरीय निकायों के अधीन हैं। शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग रहे हैं। दूसरी वर्ष 2016 में मिलने वाली एरियर की राशि को वर्ष 2015 में देने की मांग है। तीसरी पुरुष अध्यापकों के संविलियन की नीति विभाग पिछले 18 वर्षों में नहीं बना पाया है। आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। जब तक संविलियन सहित अन्य मांगों का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। भरत पटेल, अध्यक्ष आजाद अध्यापक संगठन MLA बने पाटीदार, टीचर रोड पर शिक्षकों की समस्याएं उठाकर और आंदोलन चलाकर संगठन के अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार अब विधायक बन गए हैं, लेकिन शिक्षक आज भी सड़क पर हैं। संविलियन की मांग को सरकार आज तक पूरा नहीं कर पाई है। शिक्षक एक बार फिर आज बड़ी संख्या में राजधानी के शाहजहांनी पार्क में एकत्रित हुए हैं। पाटीदार के विधायक बनने के बाद से शिक्षकों का आंदोलन ठंडे बस्ते में चला गया था। अब दो सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षकों के आंदोलन की कमान आजाद अध्यापक संगठन ने संभाली है। महासचिव जावेद खान व कोषाध्यक्ष दिनेश साल्वी ने बताया कि आंदोलन चलता रहेगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook