Important Posts

Advertisement

शाला दर्पण एप बना शिक्षकों के लिए परेशानी

बालाघाट. शिक्षा में सुधार के लिए जिला प्रशासन द्वारा शाला दर्पण एप तो तैयार किया गया है, लेकिन यह एप अब शिक्षकों के लिए ही परेशानी का कारण बनने लगा हैं। दरअसल, यह एप शाला में उपस्थित शिक्षक को भी अनुपस्थित बता रहा है। जिसके कारण उसे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। ताजा मामला शासकीय हाईस्कूल अंसेरा का प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने और बेलगाम शिक्षकों पर अंकुशल लगाए जाने की मंशा से कलेक्टर द्वारा शाला दर्पण एप तैयार कराया गया है। इस एप के तहत अलग-अलग विभाग के अधिकारियों द्वारा शाला को गोद लेकर उसका आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की स्थिति एप में लोड करते हैं। जो कि सीधे कलेक्टर से जुड़ा होने की वजह से उसकी जानकारी उन्हें मिल जाती है। जिसके आधार पर वे लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगते हैं। लेकिन अब ये शाला दर्पण एप शिक्षकों के लिए परेशानी का कारण बनने लगा है।
नोटिस जारी होने के बाद परेशान होते हैं शिक्षक
शिक्षकों को नोटिस जारी होने के बाद शिक्षक वर्ग ज्यादा परेशान होते हैं। दरअसल, उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। जिसकी वजह से न केवल उनका समय खराब होता है, बल्कि शिक्षण व्यवस्था भी प्रभावित होती है।
कब-कब हुई गड़बड़ी
शासकीय हाईस्कूल अंसेरा का 24 अगस्त को वारासिवनी बीआरसी श्यामकमल गौतम ने आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान शाला में अध्यापक रामशेखर तिवारी भी मौजूद थे। बीआरसी ने अध्यापक से चर्चा भी की। स्कूल के गतिविधियों की जानकारी भी ली। बावजूद इसके उसे शाला दर्पण एप में अनुपस्थित दर्शा दिया गया। बकौल बीआरसी, उन्होंने अध्यापक की उपस्थित एप में दर्शाई है। लेकिन सॉफ्टवेयर की समस्या के चलते अध्यापक को अनुपस्थित दर्शाया गया है। इस मामले में कलेक्टर को एक पत्र भी लिखा गया है। जिसमें वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है। ऐसा ही एक मामला किरनापुर क्षेत्र के एक शाला में भी हुआ था। जहां उपस्थित शिक्षक को एप में अनुपस्थित दर्शाकर उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। वहीं 13 अगस्त को मोवाला शाला के निरीक्षण के दौरान मृत शिक्षक को अनुपस्थित बताया गया। इतना ही नहीं उसे नोटिस भी जारी कर दिया गया। 17 अगस्त को हाईस्कूल जैतपुरी के निरीक्षण के दौरान तीन वर्ष पूर्व सेवानिवृत्ता हो चुके प्राचार्य को अनुपस्थित बताकर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। इस तरह से शाला दर्पण एप अब शिक्षकों के लिए परेशानी का कारण बनने लगा है।
वर्सन
जब शाला में अधिकारियों ने आकस्मिक निरीक्षण किया था, जब मै शाला में उपस्थित था। बीआरसी से चर्चा भी हुई थी। फिर भी शाला दर्पण एप में उन्हें अनुपस्थित बताकर नोटिस जारी किया गया है। इस एप से सुविधा के बजाए परेशानी ज्यादा बढऩे लगी है।
-रामशेखर तिवारी, अध्यापक, हाईस्कूल अंसेरा
शाला दर्पण एप के सॉफ्टवेयर में समस्या होने पर इस तरह की समस्या हो रही है। इसमें सुधार के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई है।
-श्यामकमल गौतम, बीआरसी, वारासिवनी
शाला दर्पण एप अभी अंडर ट्रायल चल रहा है। इसमें जो गलतियां आ रही है, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
-विजय कुमार दत्ता, प्रभारी कलेक्टर, बालाघाट
balaghat; App house mirror making trouble for teachers

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Facebook