Important Posts

Advertisement

तीन दि‍वसीय ए.बी.एल. शि‍क्षक प्रशि‍क्षण उमरि‍या

तीन दि‍वसीय ए.बी.एल. शि‍क्षक प्रशि‍क्षण उमरि‍या
इस विषय के अंतर्गत संदर्हित पत्र के अनुसार ए.बी.एल. शालाओं के शिक्षको का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण डाइट स्तर पर आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा निर्धारित तिथियों पर आयोजित किया जाना है. प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए शिक्षको को निर्धारित तिथि से मुक्त करे ताकि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके.
शाला संचालन की व्यवस्था की जाये ताकि शालाओं का अध्ययन-अध्यापन कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए शिक्षको की व्यवस्था करे.
Click Here For Circular

UPTET news

Facebook