Important Posts

Advertisement

सीएम के नाम तहसीलदार को शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

लिधौरा|मप्र शिक्षक संघ बुधवार को तहसीलदार डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा सितंबर 17 को योग्यता अनुसार शिक्षकों को पदनाम दिया जाएगा।
जनवरी 18 में शिक्षक संवर्ग को शिक्षा विभाग में संविलियन करने की घोषणा की थी, लेकिन आज दिनांक तक इन दोनों घोषणाओं पर कोई अमल नहीं हुआ। जिसके चलते मप्र शिक्षक संघ तहसील लिधौरा इकाई द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। जिसमें तहसील इकाई के अध्यक्ष हरिराम चतुर्वेदी ने कहा कि समय रहते घोषणाओं पर अमल नहीं किया जाता तो मप्र शिक्षक संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में राम मनोहर पस्तोर, देवेंद्र पुरोहित वीरेंद्र चतुर्वेदी सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Facebook