बैतूल| मप्र शिक्षक संघ ने पदनाम और पदोन्नति को लेकर सीएम की घोषणा को
छलावा बताया। बुधवार को संघ ने संभागीय कोषाध्यक्ष अशोक बोरखड़े और जिला
सचिव दिलीप गीते के नेतृत्व में एसडीएम को दिए ज्ञापन में
बताया 5 सितंबर
2017 को सीएम ने 35 वर्ष से कार्यरत सहायक शिक्षक, शिक्षक व अध्यापक को
पदनाम, पदोन्नति देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक कोई आदेश जारी नहीं
किए। ब्लाॅक अध्यक्ष पवन फाटे व जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भावसार ने बताया
अध्यापकों का जो संविलियन किया है, उसमें विसंगतियों को शीघ्र दूर करें।
जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल राठौर व तहसील अध्यक्ष अनिल दत्त दीक्षित ने बताया
18 जुलाई को मप्र के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।