Important Posts

Advertisement

विरोध.... अतिथि शिक्षकों ने आदेश की प्रतियां जलाईं

नीमच | शासन द्वारा अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के आदेश जारी करने का जिले के अतिथि शिक्षकों ने बुधवार को विरोध किया। जिला मुख्यालय पर कलेक्टोरेट परिसर के बाहर प्रदर्शन कर आदेश की प्रतियां जलाई व मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार जाबिर खान को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिला अध्यक्ष भरत अहीर ने कहा अतिथि शिक्षक 10 वर्ष से नाम मात्र के मानदेय पर स्कूलों में अध्यापन कार्य करवा रहे हैं। फिर भी शासन ने ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में अतिथि शिक्षकों के अनुभव को दरकिनार करते हुए रिटायर्ड शिक्षकों को अनुभव का लाभ दिया जा रहा है। यह सरकार की दोहरी नीति है। इससे पूर्व अतिथि शिक्षकों ने बैठक कर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, जिला संरक्षक ओम प्रकाश गोस्वामी, उपाध्यक्ष देवीसिंह देवड़ा, कोषाध्यक्ष मोहनलाल परमार, मीडिया प्रभारी राहुल नागदा, जावद ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास नरवाडिय़ा, राजकुमार वर्मा, राजकमल जोशी, कुसुम पाटीदार उपस्थित थे।

UPTET news

Facebook