Important Posts

Advertisement

मिडिल स्कूल में युक्तियुक्तकरण की तारीख बढ़ी, विसंगतियों में अटक सकती है प्रक्रिया

भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद प्रक्रिया में विसंगतियों के चलते एक बार फिर युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया अधर में रह जाएगी। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया में जहां अभी तक शिक्षकों की ज्वाइनिंग हो जाना थी वहां अभी तक विभाग अतिशेष शिक्षकों की सूची ही जारी नहीं कर सका है।
मिडिल स्कूल में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में सही डाटा अपडेट नहीं होने के कारण कई बार युक्तियुक्त करण प्रक्रिया की डेट संशोधित की जा रही है।

शुक्रवार को एकबार फिर शिक्षा विभाग ने मिडिल स्कूल में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की तारीख में संशोधन कर नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। शिक्षक नेताओं के अनुसार युक्तियुक्तकरण में जो डाटा अपडेट करवाया जा रहा है वह युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी करने में सहयोगी नहीं है। ऐसे में आदेश में संशोधन के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी।

एक बार फिर शिक्षा विभाग ने मिडिल स्कूल के युक्तियुक्तकरण के लिए शेड्यूल में परिवर्तन किया है। प्रक्रिया जारी है। जून के अंतिम सप्ताह तक प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। विसंगतियों को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। अरविंद चाैरगड़े , जिला शिक्षा अधिकारी

अब यह है प्रक्रिया का संशोधित कैलेंडर

प्राइमरी स्कूल के लिए: मान्य आवेदनों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करना- 1 जून तक

अतिशेष सूची का प्रकाशन- 5 जून

शिक्षकों द्वारा विकल्प प्रस्तुत करना- 5 से 11 जून

काउंसलिंग से अंतिम पदस्थाना सूची पोर्टल पर देना- 16 जून

पदभार ग्रहण करना- 21 जून

मिडिल स्कूलों के लिए: सूची पर आवेदन प्राप्त करना- 1 जून तक

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निराकरण और अनुमोदन- 11 जून

मान्य प्रकरण पोर्टल पर दर्ज करना- 13 जून

पोर्टल पर यह सुनिश्चित किया जाए कि शिक्षकों के वेतन पोर्टल से जनरेट हो रहे हों, जिससे यह स्पष्ट होगा कि किस शिक्षक को कहां से वेतन मिल रहा है और वह कहां पदस्थ है। इससे अतिशेष की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

शिक्षक की नियुक्ति दिनांक अपडेट करवाई जाए जिससे अतिशेष की सही जानकारी मिल सके।

पोर्टल पर यह अपडेट किया जाए कि शिक्षक के अध्यापन का विषय सही है या नहीं।

यह है विसंगतियां

पोर्टल पर शिक्षकों का आधार कार्ड अपडेट करवाया जा रहा है, जिसका कोई औचित्य नहीं है।

शिक्षकों की जन्म तारीख अपडेट करवाई जा रही है जिसका संबंध रिटायरमेंट से है न कि युक्तियुक्तकरण से।

UPTET news

Facebook