Important Posts

Advertisement

अब इस प्रक्रिया से होगा स्थानांतरण

छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग ने जिले समेत प्रदेश के सभी शासकीय कॉलेज प्राचार्यों को वर्ष 2017 में स्थानांतरण सम्बंधी निर्देश जारी किए हैं।
अपर संचालक (प्रशासन) डॉ. जगदीश चन्द जटिया ने कहा है कि प्राचार्य कॉलेज में इच्छुक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत 15 जून तक आवेदन प्रस्तुत करें।


इस संदर्भ में कोष एवं लेखा द्वारा बनाई गई वेबसाइट आईएफएमआईएस को उच्च शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर लिंक किया गया है। जिसमें कर्मचारी का ट्रेजरी एम्पलाई कोड लॉगिन है। जिन डीडीओ द्वारा संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है वह आईएफएमआईएस के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं एवं अन्य आवेदक जिन्हें पासवर्ड नहीं मिला है वे सीधे वेबसाइट के माध्यम से दर्ज कर सकेंगे। निर्देश में यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत प्राप्त आवेदन पर ही विभाग द्वारा कार्यवाही की जानी है। ई-मेल या किसी अन्य प्रकार से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं होगा।

UPTET news

Facebook