Important Posts

Advertisement

अनुपस्थित शिक्षिकाओं और शिक्षक को नोटिस जारी

इटारसी| केसला ब्लॉक की 4 प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं पर बीआरसी की टीम ने निरीक्षण किया। प्राथमिक शाला टांगना में सहायक शिक्षिका पुष्पा हर्णे बिना आवेदन के 16 दिसंबर से अनुपस्थित है। स्कूल के वित्तीय अभिलेख केशबुक, वाउचर फाइल, स्टाक पंजी अधूरे मिले।


प्रधान पाठिका और सहायक शिक्षिका बीआरसी केके शर्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है। शासकीय माध्यमिक शाला टांगना, प्राथमिक, माध्यमिक शाला पारझा पहुंची। जहां कोई कमियां नहीं मिली। टीम में बीएसी सुरेंद्र पटवा, जनशिक्षक सुरेश उदयपुरे शामिल थे। 

UPTET news

Facebook