Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों ने अद्र्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, मांगों के लिए सौंपा ज्ञापन

होशंगाबाद। मप्र संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को पीपल चौक पर अद्र्धनग्न होकर धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान सदस्यों ने मप्र शासन के खिलाफ नारेबाजी की।
संघ के पदाधिकारियों ने शहडोल उपचुनाव में शिक्षा मंत्री विजय शाह द्वारा अतिथि शिक्षकों पर की गई टिप्पणी का भी विरोध किया। अद्र्धनग्न अवस्था में ही अतिथि शिक्षक रैली निकालकर कलेक्टे्रट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश रघुवंशी ने बताया कि शिक्षा मंत्री की टिप्पणी के विरोध में प्रदेशभर के सभी अतिथि शिक्षक १० दिसंबर को शाला का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश रघुवंशी, रामकुमार दुबे, संतोष पूर्विया, राजीव बामने, पंकज खंडेलवाल, ऋतु पर्ण, शेरसिंह कौशल सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

UPTET news

Facebook