Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन एवं eKYC की लास्ट डेट बढ़ाई

 भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को अतिथि शिक्षक पोर्टल (Guest Teacher Portal) में नवीन पंजीयन, आधार - EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की तिथि वृद्धि करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। अब इस तिथि को 15 जून से बढ़ाकर 21 जून 2022 कर दिया गया है।


गौरतलब है की अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन आधार ईकेवाईसी, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की अंतिम तिथि 16 जून 2022 निर्धारित की गई थी परंतु  अब इस तिथि को बढ़ाकर 21 जून 2022 कर दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि इस आदेश का पालन करना समस्त प्राचार्य हाई हायर सेकेंडरी स्कूल, मध्य प्रदेश समस्त संकुल प्राचार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत समस्त जिले मध्य प्रदेश प्रदेश के लिए, विशेष सहायक माननीय मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश ,प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश ,संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल मध्य प्रदेश, प्रबंध, संचालक एमपीएसईडीसी स्टेट आईटी सेंटर, अरेरा हिल्स ,भोपाल की ओर सूचनार्थ ,कलेक्टर समस्त जिले मध्य प्रदेश, समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेशके लिए अनिवार्य है।

UPTET news

Facebook