Important Posts

Advertisement

संविदा शिक्षक भर्ती के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू

श्योपुर। नईदुनिया न्यूज
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग-3) में आवेदन करने वाले युवाओं को तैयारी कराने के लिए श्योपुर इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा निःशुल्क कोचिंग लिंक रोड जैदा में शुरु की हैं। इस कोचिंग का शुभारंभ पूर्व डीईओ मोहर सिंह सिकरवार ने फीता काटकर किया।

जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले सेवानिवृत्ति डीईओ मोहर सिंह सिकरवार ने निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ करते हुए कहा कि, शिक्षा वह दान हैं जो बांटने से घटता नहीं बल्कि बढ़ता ही जाता है। दो दशक पहले जिले में श्रीहजारेश्वर स्कूल के माध्यम से हजारों छात्र-छात्राओं को पढ़ाने और एक सैंकड़ा से अधिक युवाओं को शिक्षक की नोकरी देकर सरकारी कर्मचारी बनाने वाले शिक्षाविद् मोहर सिंह सिकरवार ने कहा कि, मैं शासकीय सेवा से निवृत्त हुआ हूं, लेकिन जिम्मेदारियों से नहीं। जब भी आपको जरुरत पड़ेगी मैं इसी तरह आपके लिए सेवा में उपस्थित होता रहूंगा। जब तक आपके मन में पढ़ने और आगे बढ़ने की लालसा हैं तब तक मैं अपने पूरे सामर्थ के साथ आपका सहयोग करने को खड़ा हूं। इस दौरान संस्था के चेयरमेन डॉ. दिनेश सिंह सिकरवार ने निःशुल्क कोचिंग के टाइमटेबिल और गतिविधि की जानकारी दी। कार्यक्रम में मॉडल स्कूल के प्रिंसीपल अशोक कुमार खंडेलवाल, संस्था की प्रिंसीपल डॉ. अलका गुप्ता, प्रबंधक अतुल गुप्ता, राकेश सिंह परमार, गिर्राज किशोर दीक्षित, दुर्गेश सिंह जोधा, माधवी कम्ठान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार मिश्रा ने किया।
फोटो :19
कैप्शन : निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ करते अतिथि। 

UPTET news

Facebook