Important Posts

Advertisement

प्रोफेशनल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड एमपी ने हाई स्कूल शिक्षकों के पदों पर निकाली सरकारी नौकरी

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड ने हाई स्कूल में शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकालकर इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। अगर आप भी शिक्षण के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्रोफेशनल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
कुल 17 हज़ार शिक्षक हैं जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर,2018 से शुरू हो चुकी है और 25 सितंबर, 2018 तक चलेगी। वही आवेदन करने के बाद अगर आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहे तो उसका भी ऑप्शन दिया गया है। वही आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो इन पदों के लिए निर्धारित योग्यताएं और मानदंड जानने के बाद ही अप्लाई करें , जैसे -शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि। इन सभी की जानकारी हम भी आपको नीचे की तरफ दे रहे हैं जो इस प्रकार है-
पद का नाम और संख्या
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के तहत हाई स्कूल शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इस भर्ती के ज़रिए प्रदेश भर में कुल 17 हज़ार पदों को भरा जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास सेकेंड डिवीज़न में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ साथ बीएड की उपाधि होनी ज़रूरी है।
आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल निर्धारित की गई है तो वही अधिकतम आयु सीमा अलग अलग निर्धारित है। अनारक्षित श्रेणी के पुरूष आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 40 साल, महिला आवेदकों की 45 साल, मध्यप्रदेश में सरकारी पदों पर कार्यरत महिला, पुरूष आवेदकों के लिए 45 साल, एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणी की महिला और पुरूष आवेदकों के लिए 45 साल अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है। 
आवेदन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर, 2018 है। तो वही आवेदन पत्र में संशोधन भी 30 सितंबर, 2018 तक किए जा सकेंगे। आवेदन करने के लिए www.mponline.gov.in पर क्लिक करना होगा। वही आवेदन शुल्क भी देना होगा। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रूपए तो एससी, एसटी, ओबीसी अभ्यर्थियों को 250 रूपए शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदक का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा। ये परीक्षा 29 दिसंबर, 2018 से शुरू होगी।

UPTET news

Facebook