Important Posts

Advertisement

दो सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मप्र शिक्षक संघ ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों व अध्यापकों की दो सूत्रीय मांगों को हल करने की मांग की है। मांगों की पूर्ति के अभाव में आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
मप्र शिक्षक संघ ने शासन से योग्यताधारी सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान अध्यापक, व्याख्याताओं एवं प्राचार्यों को वरिष्ठ वेतनमान, प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान अनुरूप अपग्रेड कर पदनाम दिए जाने तथा अध्यापक संवर्ग को शिक्षा विभाग में संविलियन किए जाने की मांग की है। इन दो सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सुनील प्रभास को ज्ञापन सौंपा तथा शीघ्र मांगों को पूरा करने की मांग की। संघ ने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिला सचिव बीपी जोशी, तहसील अध्यक्ष आरआर सिंह, आरडी सेन, दीपचंद जैन, सुरेश जैन, डीसी सेन, कमलकिशोर शर्मा, बालकिशन गुर्जर, राजेंद्र सतौरिया सहित अनेक लोग शामिल रहे।

UPTET news

Facebook