भोपाल, 29 जुलाई (वार्ता) प्रदेश कांग्रेस
अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कांग्रेस की सरकार बनने पर शिक्षक निराश नहीं
होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा का समय निर्धारित होता है जबकि ज्ञान जिंदगी
भर प्राप्त किया जाता है और इस ज्ञान की शुरूआत शिक्षक से होती है।
श्री
कमलनाथ ने आज यहां नार्मदीय समाज भवन में मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के
प्रांतीय सम्मेलन का शुभारंभ करते हुये कहा कि शिक्षक समाज के सभी वर्गो को
प्रभावित करता है। मैं प्रदेश के शिक्षकों को आश्वासन देता हूँ कि आगामी
चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर शिक्षक निराश नहीं होंगे। उन्होंने
कहा कि हमें किसी काे गुमराह नहीं करना है, लेकिन सच्ची बात लोगों को बताना
है। इससे प्रदेश के भविष्य की रक्षा की जा सकेंगी।