गैरतगंज। विकासखंड के शिक्षक व अध्यापक शासन द्वारा एम शिक्षा मित्र एप के
माध्यम से लागू की जा रही ई अटेंडेंस व्यवस्था का विरोध करेंगे।
इसके लिए
शिक्षक व अध्यापक संगठन शासन के इस निर्णय के विरोध में ज्ञापन देगा।
शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष राजकिशोर राजपूत, मप्र शिक्षक संघ के जिला
सचिव बीपी जोशी, अध्यापक संघ अध्यक्ष विनेश साहू एवं अध्यापक संविदा संघ के
जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र याज्ञिक ने बताया कि ई अटेंडेंस के विरोध में 16
जुलाई सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा किसी भी सूरत
में शासन द्वारा थोपी जा रही इस व्यवस्था को लागू नहीं होने दिया जाएगा।