Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर निकाली रैली

शाहपुर| अतिथि शिक्षकों की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। ब्लाॅक के अतिथि शिक्षकों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर रैली निकाली और भीख मांगकर अपनी आर्थिक स्थिति की जानकारी और सरकार से मिलने वाले
भुगतान की जानकारी दी। सरिता पवार ने कहा मांगें पूरी होने तक हम संघर्ष करते रहेंगे। इस मौके पर स्नेहलता राठौर, केश कुमार, रविशंकर, सूर्यवंशी, संजू सिनोटिया, रवींद्र कवड़े, रातेंद्र जोठे, अलका कासदे, हरनाम सिंह, छोटेलाल वाडिवा, सोहन शर्मा समेत अतिथि शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Facebook