Important Posts

Advertisement

सचिवों को हटाकर शिक्षकों को बनाया बीएलओ, विरोध

शिक्षकों व अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मप्र शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीईओ केके डोंगरे से मिला। जिला सचिव महेश सेते ने बताया 24 व 30 वर्ष की क्रमोन्नति के आदेश जल्द जारी करने की मांग की गई है।


कसरावद तहसील में 40 शिक्षकों/अध्यापकों को बीएलओ के कार्य के लिए आदेशित किया है, जबकि ये कार्य पूर्व में पंचायत सचिव कर रहे थे। शासन के आदेश होने के बावजूद शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करवाया जा रहा है। इसपर डोंगरे ने कहा कि एसडीएम से चर्चा कर इन शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करवाया जाएगा। क्रमोन्नति आदेश भी जारी कर दिए है, जो कि शीघ्र संकुल प्राचार्य व बीईओ तक पहुंच जाएंगे। संघ के छगनलाल पाटीदार, नरेंद्र चौहान, मनोहर राठौड़, सुलेमान पठान आदि ने बताया कि जिन शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से पूर्ण वेतनमान के आदेश उच्च न्यायालय ने दिए है, उनके आदेश भी जारी कर दिए है। 

UPTET news

Facebook