विदिशा। अपनी 1 सूत्रीय मांग शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर प्रदेश
भर में निकाली जा रही अध्यापक अधिकार यात्रा शुक्रवार की शाम को शहर आई। इस
दौरान शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई और बाद में संघ के जिला
संगठन मंत्री निरंजनंिसंह कुशवाह ने मुंडन कराकर संविलियन की मांग की। इस
दौरान जिले भर से बड़ी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।
आजाद अध्यापक
संघ के प्रांतीय महासचिव केशव रघुवंशी ने बताया कि शिक्षा विभाग में
संविलियन की मांग सहित 13 मांगों को लेकर लंबे समय से अध्यापक आंदोलन करते आ
रहे हैं। लेकिन सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते 5 जनवरी
से ओमकारेश्वर से अधिकार यात्रा शुरू की गई थी। शनिवार को भोपाल जंबूरी
मैदान में हजारों की संख्या में अध्यापक एकत्रित होंगे। शनिवार की सुबह
अधिकार यात्रा से सुबह 9 बजे विदिशा से चलकर भोपाल पहुंचेगी। जहां पर 50 से
ज्यादा महिला अध्यापक मुंडन कराएंगी।
शिक्षाविद राजपूत होंगे सम्मानित
विदिशा।
शहर के शिक्षाविद एवं निजी स्कूल के संचालक बीपीसिंह राजपूत को
प्रजातांत्रिक जनता मोर्चा द्वारा आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय उत्सव
कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। दो दशकों से अधिक समय से शिक्षा के
क्षेत्र में योगदान देने पर उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है।
महागंगा आरती 16 को
विदिशा।
मां वैत्रवती गंगा मंगल आरती सेवा समिति द्वारा आगामी 16 जनवरी को महाआरती
का आयोजन किया जा रहा है। समिति के संयोजक पं. मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि
16 जनवरी को शाम 5 बजे बेहरा बाबा घाट पर आरती का आयोजन होगा। इस अवसर पर
भजन संध्या का भी कार्यक्रम रखा गया है।