विदिशा| आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश की विदिशा शाखा ने अपनी मांगों को
लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
2 सूत्रीय इस
ज्ञापन में अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन और गुरुजियों को
नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने संबंधी मांग रखी गई है। संघ के
जिलाध्यक्ष महेश कुमार कोली ने यहां कहा कि यदि मांगों का निराकरण जल्द
नहीं हुआ तो वे 20 जनवरी से वादा खिलाफी के विरोध में आक्रोश रैली
निकालेंगे। 21 जनवरी को अध्यापक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। ज्ञापन
देते समय रामेश्वर दयाल यादव, शाहिद अली, महेश कुमार कोली आिद शामिल थे।