Important Posts

Advertisement

तीन लापरवाह शिक्षक निलंबित,40 की रोकी वेतनवृद्धि

शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, स्कूल में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, विलंब से आने, शाला बंद पाए जाने और अध्यापन कार्य में रुचि नहीं लेने वाले तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि 40 शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।
यह कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ अमनवीर सिंह बैंस द्वारा की गई है।

जिला पंचायत सीईओ श्री बैंस ने बाड़ी विकासखंड की प्राथमिक शाला उटियाखुर्द के सहायक अध्यापक अश्विन कुमार भूरिया, प्राथमिक शाला मोकलबाड़ा के सहायक शिक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, उदयपुरा विकासखंड के प्राथमिक शाला बनखेड़ी के सहायक अध्यापक अशोक कुमार धुर्वे को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

40 सहायक शिक्षक, सहायक अध्यापक और अध्यापकों की रोकी वेतनवृद्धि : बाड़ी विकासखंड की प्राथमिक शाला सुल्तानपुरखेड़ा के सहायक शिक्षक दिनेश कुमार राजौरिया, सहायक अध्यापक प्रीति रैकवार, सुनीता ठाकुर, प्राथमिक शाला बनियाखेड़ी के सहायक शिक्षक दिलीप सिंह ठाकुर, सहायक अध्यापक माया उइके की दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाने के भी आदेश दिए हैं। बाड़ी विकासखंड की ही प्राथमिक शाला बेगानिया के सहायक शिक्षक एमएस रघु, सहायक अध्यापक आरएस मेहरा की भी तीन वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाने के आदेश दिए गए हैं। बेगमगंज विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला उदका के सहायक अध्यापक रघुराज सिंह राजपूत की एक वार्षिक वेतन वृद्धि, प्राथमिक शाला मण्डला हिनोतिया की सहायक अध्यापक सारिका दुबे की दो वार्षिक वेतन वृद्धि, माध्यमिक शाला भैंसा की अध्यापक प्रीति आचार्य तथा जगत सिंह यादव की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि तथा प्राथमिक शाला पिपलिया जागीर के सहायक अध्यापक गंधर्व सिंह की एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के आदेश दिए गए हैं।

UPTET news

Facebook