Important Posts

Advertisement

बच्चे कर रहे स्कूल खुलने का इंतजार, शिक्षक मना रहे छुट्टी

मुलताई. शिक्षा विभाग द्वारा 15 जून से सभी सरकारी स्कूलो में प्रवेशोत्सव मनाकर स्कूल प्रारंभ किए जाने के आदेश जारी किए है। लेकिन अधिकांश सरकारी स्कूल अभी भी चालू नहीं हो पाए है।
ग्रामो के स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ही स्वयं स्कूल ना जाकर छुट्टिया मना रहे है तो फिर बच्चो के स्कूल पहुंचने का सवाल ही नहीं उठता। कुछ ऐसा ही नजारा प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम बिरोलीझिल्पा में स्थित प्रायमरी स्कूल में बीआरसी अतुल माकोड़े को दिखाई दिया है। बीआरसी अतुल माकोड़े ने बताया कि उनके द्वारा बुधवार को बिरोलीझिल्पा के प्रायमरी स्कूल का निरीक्षण किया तो स्कूल बंद था। स्कूल के चेनल गेट पर ताला लटका हुआ था। जहां पर गांव के बच्चे खेल रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक द्वारा स्कूल नहीं खोला जा रहा है। उक्त संबंध में पंचनामा बनाकर उच्चाधिकारियो को अवगत कराया जा रहा है।

सोमगढ़ स्कूल में अनुपस्थित मिली शिक्षिका

बीआरसी माकोड़े द्वारा बुधवार की सुबह प्रायमरी शाला सोमगढ़ का भी निरीक्षण किया गया। बीआरसी माकोड़े ने बताया निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक गेंदराव इवने शाला में उपस्थित थे। वहीं सहायक शिक्षक जीवनलाल करदाते अवकाश पर होने के कारण स्कूल नहीं आए थे। जबकि पदस्थ सहायक शिक्षक रामकिशोर पवार एवं हरीसिंग धुर्वे को संकुल प्राचार्य के आदेश से अन्यत्र सलग्र किया गया है। लेकिन सलग्र होने के आदेश स्कूल में नही मिले। स्कूल में पदस्थ शिक्षिका सरस्वती कोढ़ापे अनुपस्थित पाई गई। शाला में एक भी विद्यार्थी उपस्थित नही था,ना ही स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाया गया था। बीआरसी द्वारा प्रधान पाठक को स्कूल में बच्चो की उपस्थित बढ़ाए जाने के निर्देश दिए है।

UPTET news

Facebook