Important Posts

Advertisement

रिजल्ट सुधारने शिक्षा विभाग ने तैयार करवाया मॉडल पेपर

एमपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट सुधारने के लिए शिक्षा विभाग माॅडल प्रश्न पत्र तैयार करवा रहा है। इन मॉडल प्रश्न पत्रों के आधार पर छात्र-छात्राओं की तैयारी कराई जाएगी। मॉडल पेपर में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान सहित अन्य कठिन विषयों के अकसर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न शामिल रहेंगे।
इन्हें विषय विशेषज्ञों से तैयार करवाया जा रहा है। इन्हीं प्रश्नों पर बच्चों को खासतौर पर अध्ययन करवाया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार छात्रों को 10वीं में सबसे ज्यादा परेशानी अंग्रेजी, गणित, विज्ञान में होती है। 12वीं के लिए भी कॉमर्स, विज्ञान और कला संकाय का प्रश्न बैंक तैयार करवाकर सभी स्कूलों को भेजा जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी ने बताया कि सभी मॉडल पेपर छात्रों को दिए जाएंगे। इससे पहले शिक्षक इनकी अच्छे से तैयारी करवाएंगे। शिक्षकों की ट्रेनिंग भी करवाएंगे। विशेषज्ञों से प्रश्न बैंक तैयार करवाकर स्कूलों को भिजवाया जाएगा। जिन स्कूलों का रिजल्ट पिछले साल कम था उन्हें चिह्नित कर यह तरीका अपनाया जाएगा। 

UPTET news

Facebook