Important Posts

Advertisement

अध्यापक पहुंचे ज्ञापन देने, जब कोई नहीं मिला तो जाम लगाया, ज्ञापन कलेक्टोरेट पर चिपकाया

मुरैना। मध्यप्रदेश अध्यापक संघ ने रविवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। यह तिरंगा यात्रा पूरे जिले से होकर शहर में आई थी। तिरंगा यात्रा में सभा के बाद जब सभी अध्यापक कलेक्टोरेट पर ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे तो ज्ञापन लेने के लिए कोई भी प्रशासनिक अफसर नहीं आया।
इस पर अध्यापकों ने कलेक्टोरेट के सामने जाम भी लगाया। जाम खुलवाने के लिए भी जब कोई नहीं आया, तब थक-हारकर अध्यापकों ने ज्ञापन को कलेक्टोरेट पर चिपका दिया। इसके बाद आंदोलन को समाप्त कर दिया।
अध्यापक संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले भर में तिरंगा यात्रा निकाल रहा था। पूरे जिले से तिरंगा यात्रा मुरैना आई और संजय पार्क में अध्यापकों की पहले आमसभा हुई। जिसमें शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया और कहा कि किसी भी हाल में वे प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपनी मांगों को मंगवा कर रहेंगे। क्योंकि प्रदेश सरकार लगातार अध्यापकों की मांगों को मानने के नाम पर ढोंग कर रही है। उन्होंने कहा कि संघ की 21 मांगें हैं, जिन्हें सरकार को पूरा करना है। सभा के बाद सभी अध्यापक रैली निकालते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टोरेट गेट पर काफी देर तक उन्होंने ज्ञापन लेने के लिए अफसरों का इंतजार किया, लेकिन उनका ज्ञापन लेने के लिए कोई नहीं आया। ऐसे में शिक्षक आक्रोशित हो गए।
जाम लगाया, कोई नहीं आया तो खोल दिया
जब कोई अफसर ज्ञापन लेने के लिए नहीं आया तो आक्रोशित अध्यापकों ने कलेक्टोरेट के सामने एमएस रोड पर जाम लगा दिया। खासबात यह रही कि करीब आधा घंटे तक वे सड़क पर जाम करके बैठे रहे, लेकिन जाम को खुलवाने के लिए न तो पुलिस आई और न ही प्रशासनिक अफसर। हार-थक कर अध्यापकों ने मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांगों के ज्ञापन को कलेक्टोरेट गेट पर चिपका दिया।
सूचना दी थी, लेकिन कोई नहीं आया
अध्यापक संघर्ष समिति के संभागीय अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी रैली व ज्ञापन की सूचना पहले ही जिला प्रशासन को दी थी। सूचना देने के बाद भी कोई भी अफसर उनके ज्ञापन को लेने के लिए कलेक्टोरेट में मौजूद नहीं था। जबकि अवकाश होने के बाद भी एक अफसर को ज्ञापन लेने के लिए मौजूद रहना चाहिए था। इसलिए ज्ञापन को कलेक्टोरेट गेट पर चिपका दिया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook