Important Posts

Advertisement

टीचर पर इस कदर लट्टू हुई छात्रा कि प्यार को कबूल करवाने के लिए उतारे कपड़े

सोशल मीडिया पर आजकल बिहार के कई शिक्षक अपने प्रेम प्रसंग के चलते चर्चा में बने हुए हैं। इसी क्रम में एक और टीचर का नाम जुड़ गया है। जी हाँ मामला भभुआ का है जहां प्रेम-प्रसंग में एक नाबालिग ने आत्महत्या करने की कोशिश की।

चर्चा का विषय बना हुआ है यह प्रेम प्रसंग

बताया जा रहा है कि 12वीं जमात में पढ़ने वाली छात्रा अपने एक टीचर को दिल दे बैठी। जिसके चलते लड़की ने टीचर को अपने प्यार के बारे में बताया। लेकिन अध्यापक ने लड़की के प्यार को यह कहकर ठुकरा दिया की वह किसी और से प्यार करता है। लड़की ने जबरदस्ती करते हुए उसके साथ संबंध बनाने तक के लिए कह दिया लेकिन टीचर ने उसे समझाते हुए मना कर दिया।

टीचर द्वारा इस तरह किये गए व्यवहार से लड़की गहरे सदमे आ गयी और उसने हॉस्टल की छत से सुसाइड नोट लिखकर छलांग लगा दी। हालाँकि लड़की की जान बच गयी लेकिन उसके सिर में गहरी चोटे आने के साथ-साथ पैर की हड्डिया टूट गयी है। अस्पताल में भर्ती नाबालिग का पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया तथा पुलिस का कहना है की मामला प्रेम-प्रसंग का है और जांच जारी है।

UPTET news

Facebook