Important Posts

Advertisement

भोपाल जाकर रणनीति तय करना होगी: शर्मा

अध्यापक संघर्ष समिति के प्रांतीय आव्हान पर रविवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया। प्रांतीय आव्हान पर जिले के सभी अध्यापक शिक्षक किल्लाई नाका के पास शिक्षक सदन परिसर में एकत्रित हुए।
जहां से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया।

तिरंगा यात्रा घंटाघर, अंबेडकर चौक से हाेते हुए कीर्ति स्तंभ के पास पहुंची। जहां सभा को संबोधित किया गया। इस मौके पर अध्यापक संघर्ष समिति के अध्यक्षीय मंडल के अारिफ अंजुम ने संबोधित किया।

इस मौके पर बताया गया कि अध्यापक संवर्ग को छठवें वेतनमान की घोषणा के 10 माह बाद भी आदेश जारी नहीं किया गया, शिक्षा विभाग में संविलियन करने, स्थानांतरण नीति के विरोध में प्रदेश के 51 जिलों सहित दमोह जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई है। ब्रजेश शर्मा ने कहा कि यदि इसके बाद भी मुख्यमंत्री ध्यान नहीं देते हैं तो आगामी रणनीति भोपाल में बनेगी। पितृपक्ष के बाद भोपाल जाकर रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें हड़ताली कहा जाने लगा है। यदि इस बार हमारी नहीं सुनी गई तो फिर करना क्या है यह हम लोग बताएंगे। इस मौके पर देवेंद्र, मुकेश, आलोक सहित सैकड़ों की संख्या में अध्यापक शिक्षक मौजूद थे।

पितृ मोक्ष पर हो रहा अखंड कीर्तन

दमोह|श्री
दद्दा दरबार हनुमान मंदिर आम चौपरा में अखंड कीर्तन का आयोजन चल रहा है। 17 सितंबर से 30 सितंबर तक केके ढाबा के सामने जबलपुर रोड आमचौपरा में अखंड कीर्तन किया जा रहा है।

इस हरिनाम संकीर्तन की अखंड धारा से पितरों का तर्पण एवं जन कल्याण हितार्थ अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन दद्दा दरबार के भक्तों द्वारा, दद्दा दरबार की प्रेरणा से यह आयोजन हो रहा है। आयोजन समिति एवं पुजारी “शास्त्री द्वारा सभी श्रृद्धालुओं एवं भक्तों से इसमें उपस्थिति की अपील की है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook