Important Posts

Advertisement

BEO ने शिक्षकों को 7वें वेतनमान एरियर्स की तीसरी किस्त नहीं दी - EDUCATION EMPLOYEE NEWS

 जबलपुर। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि विश्वव्यापी आपदा (Covid-19) के चलते राज्य शासन द्वारा माह मई 2020 में मिलने वाली 7वें वेतनमान एरियर्स की तृतीय किश्त के भुगतान पर रोक लगा दी गई थी। 


शासन द्वारा माह फरवरी 2021 में एरियर्स भुगतान पर लगी रोक हटाते हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों को माह मार्च 2021 तक 7वें वेतनमान के एरियर्स की तृतीय किश्त भुगतान करने के निर्देश दिये गये थे, किन्तु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शहपुरा एवं पनागर ने अपने क्षेत्राधिकार के शिक्षकों को आज दिनांक तक एरियर्स राशि का भुगतान नहीं किया गया है। एरियर्स राशि का कुछ भाग कर्मचारी के जीपीएफ खाते में भी जमा किया जाना है, समय पर एरियर्स राशि आहरित न होने से ब्याज का नुकसान होगा, जिससे उक्त विकास खण्ड के शिक्षकों में भारी अफ्रेश व्याप्त है।

संघ के अटल उपाध्याय, नरेन्द्र दुबे, मुन्नालाल पटैल, मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे, दिनेश मिश्रा, दिनेश सिंह ठाकुर, कमलेश जैन, होरीलाल चडार, अच्छेलाल झारिया, मदन तिवारी, विष्णु दिघरा, तरूण पंचोली, नितिन अग्रवाल, मनीष लोहिया, मो० तारिख, धीरेन्द्र सोनी, प्रियांशु शुक्ला, संतोष तिवारी, महेश कोरी, श्यामनारायण तिवारी, आदि ने कलेक्टर जबलपुर से मांग की है कि विकास खण्ड शहपुरा एवं पनागर के शिक्षकों को 7वें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान शीध कराया जावे।

UPTET news

Facebook