Important Posts

Advertisement

Seoni : लॉकडाउन के बीच शिक्षक की शादी का कार्ड हो रहा वायरल

सिवनी : जिले के विधानसभा क्षेत्र केवलारी के अंतर्गत आने वाले उगली मे निवासरत लीला धर हनवत ( शिक्षक) जो सहा.शिक्षक के पद पर रूमाल संकुल के अंतर्गत झित्तर्रा माध्यमिक स्कूल मे पदस्थ है ,और अध्यक्ष म.प्र.शिक्षक संघ ब्लॉक केवलारी के पद पर आसीन है।जिनकी पुत्री के विवाह कार्यक्रम जो आगामी 4 जून का है।

इन्होंने इस मांगलिक पुनीत कार्य मे जो परिणय पाती छपवाई है,उसमें वर्तमान गंभीर परिस्थिति कोरोना कोविड 19 महामारी से झूझ रहे संपूर्ण राष्ट्व्यापी समस्या को ध्यान मे रखते हुये। सोसल डिस्टेसिंग और सरकार की गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए, विवाह कार्य पूर्ण होना सुनिश्चित किया गया है।
अतः आपके आमंत्रण पत्र को प्राप्त कर समस्त परिचित व रिश्तेदार व समाज आपकी कौरोना से बचाव की पहल को लेकर काफी उत्साहित है।जिस प्रकार जो संदेश आपने समाज मे देने का प्रयास किया है जैसे वर वधू मंगल परिणय के दौरान मास्क का इस्तेमाल करेंगे, जो भी व्यक्ति विवाह समारोह मे सम्मिलित होंगे वे हेंड सेनेटाइजर ,सोसल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे, आदि संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी से यह कार्य किया जाना है
- Advertisement -
बातचीत के दौरान श्री हनवत जी ने यह भी बताया की गत वर्ष मेरे यहां ज्येष्ठ पुत्र का विवाह संम्पन्न हुआ है,जब विधानसभा सभा चुनाव का समय चल रहा था,चूंकी मैं एक शिक्षक हूं,अतः अपने प्रत्येक कार्य से समाज मे कुछ शिक्षा का प्रचार प्रसार हो ,लोग जागरूक आत्मनिर्भर बनें समाज प्रगति की ओर अग्रसर होवे। आदि बातों का समावेश किया अतः पुत्र के विवाह मे जागो मतदाता जागरूक कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व कलेक्टर द्वारा प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया ।

आपके इन कार्यों की चर्चा पूरे जिले कज साथ साथ अन्य जिलों मे व महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ राज्य मे भी चर्चा हो रही है।अतः आपने मीडिया के माध्यम से यह भी संदेश दिया है, कि वर्तमान मे हम जिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। हमें कोरोना वाइरस के साथ रहने की आदत डालनी होगी, चूंकि इस समस्या से सुरक्षा केवरल सोसल डिस्टेसिंग ही है।सरकार ने अपने स्तर पर हर संभव प्रयास किया है।

UPTET news

Facebook