Important Posts

Advertisement

नहीं मिला वेतन तो अतिथि शिक्षक करेंगे बीईओ का घेराव

सीहोर (मध्यप्रदेश):- जुलाई माह से अभी तक अतिथि शिक्षकों का वेतन नही मिलने से नाराज अतिथि शिक्षकों का सोमवार तक वेतन नही आने पर मंगलवार 28 नवम्बर को खुद ही विकाशखंड शिक्षाअधिकारी का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।
यह बात अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष फहीम सरफोश ने विकाशखंड शिक्षा अधिकारी श्री मान सिंह नैटी से नाराजगी जाहिर करते हुए बताया है। चार माह का अभी तक मानदेय नही मिलने से प्रदेश के कई जिलों के अतिथि शिक्षक मानसिक रूप से परेशान है। जबकि इसी माह के प्रारंभिक सप्ताह में ही सरकारी खजाने में इन अतिथि शिक्षकों की राशि मध्यप्रदेश शासन दुवारा जमा कर दी गयी है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की इस लापरवाही के चलते इनका मानदेय अभी खाता मे नही डाला है ।
यदि यही हाल 27 नवम्बर तक रहा तो 28 नवम्बर को ब्लॉक अतिथि शिक्षक संघ विकासखंड शिक्षा अधिकारी का घेराव कर एस. डी.एम.को ज्ञापन देकर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कलेक्टर से इस मामले की शिकायत करेंगे। इनका कहना हैं:- हम सभी अतिथि शिक्षक कई दिनों से वेतन को लेकर परेशान है। जहाँ आज हम प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा सरकारी स्कूलों में दे रहे है। उसके हिसाब से सरकार हमे सुबिधा उपलब्ध नही करा रही है । जो आज एक आम मजदूर से भी कम मानदेह है। वो भी समय से नही मिल रहा है । सोहन सिंह राजपूत अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ इछावर ब्लॉक जिला सीहोर हम सभी अतिथि शिक्षक अपनी ईमानदारी से हमारे कर्तव्यो का पालन करते है, लेकिन सरकार के साथ साथ, सरकार के आला अधिकारी भी हमारा शोषण करने में पिछे नही हटते है। चन्दर सिंह परमार उपाध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ, ब्लॉक इछावर

UPTET news

Facebook