Important Posts

Advertisement

नई प्रक्रिया में पुराने शिक्षकों के पहले होंगे तबादले

इंदौर जिले के प्रायमरी स्कूलों में सरप्लस शिक्षक
मनमानी पर लगाम लगेगी स्कूलों से अतिशेष शिक्षकों की जानकारी मंगवाई जा रही है। प्राचार्यों से भी मीटिंग कर रहे हैं।
शिक्षकों की पदस्थापना का फैसला भोपाल से पोर्टल के जरिए होगा। अब कोई शिक्षक मनमानी पोस्टिंग नहीं करा सकेगा। अतिशेष को जाना ही होगा। हालांकि पोर्टल पर दर्ज बच्चों की संख्या स्कूल में दर्ज बच्चों से कम है। वरिष्ठ कार्यालय से चर्चा करेंगे।  एसएस कौशल, डीईओ, इंदौर 

UPTET news

Facebook