Important Posts

Advertisement

सहायक आयुक्त कार्यालय से फर्जी जांच प्रतिवेदन भेजने के आरोप

ट्राइबल के शिक्षक सोहन राठौर ने सहायक आयुक्त कार्यालय में फर्जी जांच प्रतिवेदन तैयार कर आयुक्त को भेज कर गुमराह करने का आरोप लगाया। शिक्षक सोहन राठौर ने शिकायत में बताया एमपी समाधान पोर्टल पर 14 जून 2016 को शिकायत 10056558 दर्ज है।
नौ माह बाद प्रतिवेदन आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल को पत्र क्रमांक 1694 बैतूल 3 मार्च 2017 को भेजा। सीईओ जपं, भीमपुर के पत्र 31 अगस्त 2015 के साथ खंड पंचायत अधिकारी भीमपुर 28 नवंबर 2015 को प्रस्तुत किए। कलेक्टर और जिपं सीईओ को भेजकर लक्ष्मण मवासे तत्कालीन सचिव पंचायत पातरी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की।

UPTET news

Facebook